भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है. वैश्विक बाजार से सकारात्मक धारणा का असर आज घरेलू निवेशकों पर पड़ रहा है और भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती खरीदारी देखने को मिल रही है। आज बीएसई का सेंसेक्स कल के 58,410.98 के मुकाबले 333.15 अंक बढ़कर 58744.13 पर खुला जबकि निफ्टी कल के 17,311.80 के मुकाबले 126.95 अंक बढ़कर 17438.75 पर खुला। कल के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 491 अंक ऊपर 58,411 पर, जबकि निफ्टी 126 अंक बढ़कर 17,312 पर बंद हुआ था। आज सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ एक शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और निफ्टी के 50 में से 46 शेयर अतिरिक्त हरे निशान दिखा रहे हैं। जबकि 4 शेयरों में मंदी का रुख दिख रहा है.
भारती एयरटेल, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, रिलायंस, आईटीसी, एचसीएल टेक, मारुति, एचयूएल, टीसीएस, टाटा स्टील, इंफोसिस, नेस्ले, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक आज सेंसेक्स में एचडीएफसी बैंक, डॉ रेड्डीज लैब्स, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा और एचडीएफसी के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में आज सिर्फ एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। उधर, निफ्टी में कमजोरी के साथ आज अपोलो हॉस्पिटल्स, एक्सिस बैंक, एचपीसीएल और डिविज लैब्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।