जालंधर. जालंधर में एक फौजी ने अपनी पत्नी से झगड़े के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह उत्तरप्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला था। यहां बीएसएफ कॉलोनी में रह रहा था। पुलिस ने लाश को पोटस्मॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। हालांकि मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है।
अमित तिवारी पिछले चार साल से बीएसएफ जालंधर में तैनात था। अमित की करीब तीन साल पहले यूपी में रहने वाली लक्की तिवारी से शादी हुई थी और दोनों की डेढ़ साल की एक बेटी है। कुछ दिनों से पति-पत्नी में किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, जिसके चलते शनिवार तड़के 4 बजे पंखे से फंदा लगाकर अमित ने सुसाइड कर ली।
मृतक की पत्नी लक्की की मानें तो शुक्रवार रात दोनों में काफी बहस हुई थी। उसके बाद अमित अपने कमरे में चला गया और वह बेटी को लेकर अपने कमरे में चली गई। शनिवार तड़के करीब 4 बजे जब उसकी नींद खुली तो उसने अमित के कमरे का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा न खुलने पर उसने खिड़की से कमरे में देखा तो अमित का शरीर पंखे से लटका हुआ था। उसकी चीखें सुनकर साथ वाले क्वार्टरों में रहने वाले मुलाजिम इकट्ठे हो गए। उन्होंने अमित को पंखे से नीचे उतारा और पहले उसे मिलिट्री अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना बारादरी के एसएचओ बिक्रम सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक के माता-पिता को इस बात की जानकारी दे दी गई है। उनके बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।