नई दिल्ली. विदेशियों के लिए मुंबई भारत का सबसे महंगा शहर है। जबकि यह दुनिया की 20 महंगे शहरों में से एक है। यह जानकारी वैश्विक कंसल्टिंग फर्म मर्सर द्वारा 25वें सालाना कास्ट ऑफ लिविंग सर्वे में सामने आई है। इसमें दुनिया के 209 शहरों को करेंसी में उतार-चढ़ाव, महंगाई, मकानों के किराए में उतार-चढ़ाव, जैसे कई पैमानों पर शहरों को रैंकिंग दी गई।
घर किराए पर लेकर रहने के मामले में मुंबई 12 पायदान फिसलकर 67वें स्थान पर रहा। जबकि नई दिल्ली को 118वें, चेन्नई को 154वें, बेंगलुरू को 179वें और कोलकाता को 189वें स्थान पर जगह मिली। यह चारों शहरों की रैंकिंग पिछले साल की तुलना में घटी है। डॉलर के मुकाबले रुपए कमजोर होने से भी इनकी रैंकिंग गिरी है।
हांगकांग लगातार दूसरे साल सबसे महंगा शहर
सर्वे में हांगकांग को लगातार दूसरे साल दुनिया का सबसे महंगा शहर बताया गया है। इसके बाद टोक्यो (2), सिंगापुर (3), और सियोल (4), का स्थान है। इसके अलावा ज्यूरिख (5), शंघाई (6), अश्गाबैट (7), बीजिंग (8), न्यूयॉर्क (9) और शेनजेन (10) शामिल हैं।