तक्षशिला अग्निकांड : बच्चों के अस्थि कलश को देख नम हो गईं माताओं की आंखें

0
93

सूरत. तक्षशिला अग्निकांड में जान गंवाने वाले 22 मासूमों की याद में परिजनों के साथ शहरीजनों ने रविवार को 12 कि.मी. की अस्थि कलश यात्रा निकाली। यात्रा तक्षशिला से प्रारंभ होकर सीमाड़ा बीआरटीएस कॉरिडोर से होकर योगी चौक, किरण चौक, लक्ष्मण नगर से होकर एल एच रोड से लाभेश्वर चौक, से होकर मीनी बाजार सरदार प्रतिमा, के पास पहुंची।

लोगों ने की पुष्प वर्षा
यहां पर मृतकों के परिजनों ने सरदार वल्लभभाई की प्रतिमा को पुष्प अर्पित किए। यहां से खोड़ियार नगर से होते हुए तक्षशिला वापस पहुंची। अस्थि कलश यात्रा के दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा की। बच्चों को याद कर माताओं की आंखें नम हो गईं।

मनपा का जूनियर इंजीनियर सस्पेंड 
तक्षशिला अग्निकांड में मनपा आयुक्त ने जूनियर इंजीनियर अतुल गोरसवाला को सस्पेंड कर दिया है। वह जब वराछा जोन में था, तब इमारतों का इंपैक्ट फीस भरी जा रही था। उनका काम फाइल में दी गई जानकारी की जांच करना था। अभी तक दो लोगों मनपा अधिकारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here