ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी संग ली सेल्फी, ट्वीट कर कही ये बात

0
112

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी जापान में हैं और G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। इस सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने दुनियाभर के तमाम बड़े नेताओं से मिले और कुछ के साथ तस्वीरें भी ली। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी ली और साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर गर्व होगा।

ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है और उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए लिखा है, ‘कितना अच्छा है मोदी’।

बता दें, जापान के ओसाका शहर में जी-20 समिट के अलावा ब्रिक्स नेताओं की शुक्रवार को अनौपचारिक बैठक भी हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिये सबसे बड़ा खतरा है जो न सिर्फ बेगुनाहों की हत्या करता है बल्कि आर्थिक विकास और सामाजिक स्थिरता को भी बुरी तरह प्रभावित करता है। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद और जातिवाद का किसी भी जरिए से समर्थन बंद करने की जरूरत है।

जापान के ओसाका में पीएम मोदी (Narendra Modi) ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से मुलाकात की। इस मौके पर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। मुख्य चर्चा ईरान और रक्षा संबंधों पर हुई। वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘मैं और पीएम मोदी वाकई अच्छे दोस्त बन गए हैं और हमारे देश कभी इतने करीब नहीं रहे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here