पलवल. दिल्ली से मथुरा जाने वाले नेशनल हाइवे नंबर-19 पर पलवल के नजदीक एक कार निर्माणाधीन टोल बैरियर से जा टकरा गई। हादसे में तीन दोस्तों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है। उन्हें फरीदाबाद के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हादसा शनिवार सुबह पलवल जिले के गांव गदपुरी के पास हुआ। मथुरा से गुड़गांव जा रहे पांच दोस्त एसेंट कार में सवार थे। सुबह करीब 5 बजे गदपुरी के नजदीक बनाए जा रहे टोल प्लाजा बैरियर से कार की भीषण टक्कर हो गई। कार में सवार हिमांशु (20), पार्थिक (24) और कल्लू उर्फ धीरज की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि वरुण और विकास गंभीर रूप से घायल हैं। सभी गुड़गांव के रहने वाले थे, जो पलवल से होते हुए गुड़गांव जा रहे थे। पुलिस ने घायलों काे अस्पताल में भर्ती कराया है।