चीन में कोरोना महामारी के बाद पूरी दुनिया में चिंता का माहौल बना हुआ है. दुनिया के कई देशों में तेजी से बढ़ रहे जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर सरकार सतर्क हो गई है. सरकार ने कोरोना को फैलने से रोकने के लिए नई एडवाइजरी जारी की है. कोरोना पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा है कि घबराने की कोई बात नहीं है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में घर के अंदर और बाहर मास्क पहनें। साथ ही जिन लोगों को अभी तक बूस्टर डोज नहीं मिली है वे जल्द से जल्द करा लें ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके।
कोरोना पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा, अगर आप भीड़भाड़ वाली जगह, घर के अंदर या बाहर हैं तो मास्क का इस्तेमाल करें। यह सह-रुग्णता वाले लोगों या वृद्ध लोगों के लिए अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अभी तक 27 से 28 फीसदी लोगों ने ही बूस्टर डोज ली है। हमें इसे बढ़ाना है। हम अन्य लोगों विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों से इस खुराक को लागू करने की अपील करते हैं। एक बूस्टर खुराक अनिवार्य है और सभी के लिए निर्धारित है।