एक साथ चार अपराध : कानून के रक्षक ने उड़ाई खुले आम कानून की धज्जियां

0
110

वडोदरा. शहर के अकोटा-दांडिया बाजार ब्रिज पर पुलिसकर्मी हेलमेट के बिना ही बाइक पर निकला। इसने चलती बाइक पर मोबाइल से बात करते हुए रास्ते पर थूका भी। यही नहीं, उसकी बाइक पर नम्बर प्लेट भी नहीं थी। इस तरह से इस पुलिसकर्मी ने चार नियमों की धज्जियां उड़ाई। पुलिसकर्मी का यह वीडियो वायरल हो गया है।

कार से वीडियो शूट किया
शहर के फोटोग्राफर रोहित उज्जवल अपनें दो दोस्तों के साथ “पाको बरोडियन” नाम का गाना शूट कर रहे थे। इस सांग के लिए तीनों दोस्तों ने जगह तय की। इस दौरान अकोटा-दांडिया बाजार ब्रिज पर उनकी कार के आगे यह पुलिसकर्मी जा रहा है। एक साथ चार अपराध करने वाले कानून के इस रक्षक की इस हरकत को उन्होंने कैमरे में कैद कर लिया। उसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

कार्रवाई होनी चाहिए
शहर पुलिस फोर्स में कई पुलिसकर्मी बिना नम्बर के वाहन चला रहे हैं। इस तरह से वे कई नियमों को तोड़ भी रहे हैं। ट्रॉफिक पुलिस जिस तरह से यातायात के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त होती है, उसी तरह इस पुलिसकर्मी पर भी उसे सख्त होना चाहिए। लोग यही कहते हैं कि इस पुलिसकर्मी पर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि दूसरों को सबक मिले।
किस अपराध पर कितना दंड

  • चलती बाइक पर बातचीत-1000 रुपए
  • नम्बर प्लेट न होने पर-100-300 रुपए
  • बिना हेलमेट वाहन चालन-100-300 रुपए
  • रास्ते पर थूकने पर-100-500 रुपए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here