क्रिकेट मैजिक : लॉकडाउन में डेविड वॉर्नर ने दिखाया जादू, बल्लेबाजी की प्रैक्टिस के बाद गायब हुए; वीडियो शेयर किया

0
60

कोरोनावायरस और लॉकडाउन के बीच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वे लगातार नए-नए वीडियो शेयर कर रहे हैं। वॉर्नर ने इस बार एक जादू दिखाया। वे घर में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए गायब हो गए। इसका वीडियो उन्होंने शेयर किया है।

वॉर्नर ने नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘‘शैडो बैटिंग और फिर आप सुने कि आपकी पत्नी और बच्चे घर पर हैं… बाद में मिलते हैं गायज।’’

https://www.instagram.com/p/CAmRjpdpPPS/?utm_source=ig_embed

शैडो प्रैक्टिस से बोर हो गए वॉर्नर

इससे पहले भी वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर ऑस्ट्रेलियाई जर्सी में शैडो प्रैक्टिस करने का एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वे कह रहे थे, ‘‘ठीक है, मेरा हो चुका। हम दोबारा कब शुरू कर सकते हैं। बैकयार्ड में शैडो प्रेक्टिस कर-कर के बोर हो गया हूं।’’

https://www.instagram.com/p/CAkH_QRJ4pV/?utm_source=ig_embed

आईपीएल में हैदराबाद के लिए खेलेंगे वॉर्नर

कोरोना के कारण अनिश्चितकाल के लिए टला आईपीएल होता है, तो वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते नजर आएंगे। उनकी कप्तानी में हैदराबाद 2016 आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुका है। 2018 आईपीएल में वे आईपीएल नहीं खेल सके थे। तब बॉल टेंपरिंग के मामले में वॉर्नर को एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था। हालांकि पिछले साल उन्होंने आईपीएल में वापसी की थी और जबरदस्त बल्लेबाजी भी की थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here