कटिहार : शादीशुदा महिला से प्यार करता था युवक, लोगों ने पहले पीटा फिर जहर पिलाकर मार डाला

0
103

कटिहार. बिहार के कटिहार जिले में शादीशुदा महिला से प्यार करने वाले युवक की लोगों ने जमकर पिटाई की। फिर जहर पिलाकर मार डाला। घटना रौतरा थाना क्षेत्र के धर्मगंज आदिवासी टोला की है। युवक ताला मरांडी पूर्णिया जिले का रहने वाला था।

जहर पिलाकर युवक को मार डाला
परिजनों का कहना है कि शादीशुदा महिला सुशीला ने ही ताला मरांडी को फोन कर अपनी बहन के घर बुलाया था। युवक सुशीला के घर पहुंचा। सुशीला की बहन और जीजा ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। युवक को पकड़ने के बाद आसपास के लोगों को इकट्ठा किया और पेड़ से बांध उसकी जमकर पिटाई की। बेबस युवक ने जब पानी मांगा तो सुशीला के जीजा ने उसे पानी में जहर डालकर दे दिया। युवक ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवक के परिजनों ने वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद सुशीला की बहन और जीजा फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here