बढ़ती महंगाई ने आम लोगों को परेशान कर रखा है. ऐसे में आम लोगों को इससे राहत देने के लिए केंद्रीय बैंक लगातार अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर रहा है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 30 सितंबर को अपनी समीक्षा बैठक में लगातार चौथी बार रेपो रेट में इजाफे का फैसला किया है. इसके बाद से ही लगातार कई बैंकों ने लोन और डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है.अब इस लिस्ट में फेडरल बैंक और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का नाम भी शामिल है. दोनों बैंकों ने अपनी 2 करोड़ रुपये से कम की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.
देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है. यह नई दरें 23 अक्टूबर 2022 से पहले लागू हो चुकी हैं. बैंक ने अलग-अलग अवधि की एफडी पर 50 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा करने का फैसला किया है. इस बढ़ोतरी के बाद बैंक सामान्य नागरिकों को 7.50% का रिटर्न और वरिष्ठ नागरिकों को 8.00% तक का रिटर्न ऑफर कर रहा है.
अलग-अलग अवधि पर सामान्य ग्राहकों को कितना ब्याज दर मिल रहा है-
- 7 से 29 दिन तक की एफडी- 3.00%
- 30 से 45 दिन की एफडी-3.25%
- 46 से 60 दिन की एफडी-3.75%
- 61 से 90 दिन की एफडी-4.00%
- 91 से 119 दिन की एफडी-4.10%
- 120 से 180 दिन की एफडी-4.25%
- 181 से 332 दिन की एफडी-4.80%
- 333 दिन की एफडी-5.60%
- 334 दिन से लेकर 1 साल से कम-4.80%
- 1 साल से 20 महीने की एफडी-5.60%
- 20 महीने की एफडी-6.10%
- 20 महीने से 699 दिन की एफडी-5.60%
- 700 दिन की एफडी-7.50%
- 701 से 749 दिन की एफडी-5.75%
- 750 दिन की एफडी-6.50%
- 751 दिन से 3 साल की एफडी-5.75%
- 3 से 5 साल तक-6.00%
- 5 साल से 2221 दिन तक-6.00%
- 2222 दिन की एफडी-6.20%
- 2223 दिन से अधिक की एफडी-6.00%
स्मॉल फाइनेंस बैंक उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी अपने करोड़ रुपये से कम के एफडी रेट्स पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. नई दरें 17 अक्टूबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. इस बढ़ोतरी के बाद बैंक अपने सामान्य नागरिकों को अधिकतम 7.75% ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों को 8.50% तक का ब्याज दर मिल रहा है. आइए जानते हैं अलग-अलग अवधि पर बैंक कितना सामान्य ग्राहकों को ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं.
- 7 से 45 दिन की एफडी-4.00%
- 46 से 90 दिन की एफडी-4.25%
- 91 से 180 दिन की एफडी-5.00%
- 181 से 364 दिन की एफडी-6.00%
- 365 से 699 दिन की एफडी-7.15%
- 700 दिन की एफडी-7.75%
- 701 से 5 साल की एफडी-7.50%
- 5 से 10 साल की एफडी-6.25%
गौरतलब है कि 30 सितंबर 2022 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लगातार चौथी बार अपनी रेपो रेट में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. पिछले 5 महीनों में रेपो रेट में चार बार बढ़ोतरी हो चुकी है.ऐसे में रेपो रेट 4.00% से बढ़कर 5.90% तक पहुंच चुका हैं. इसके कारण लगातार बढ़ोतरी के कारण कई बैंकों जैसे केनरा बैंक पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक आईसीआईसीआई बैंक , एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र , यस बैंक समेत कई बैंकों ने अपने डिपॉजिट्स रेट्स में इजाफा किया है.