खंजर दिखाकर राहगीरों को लूटते थे, 4 दिन बाद ही पुलिस ने पकडा

0
319

रायपुर से 30 किमी दूर तिल्दा नेवरा इलाके में राह चलते लूट करने वाले लुटेरे अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। 4 दिन पहले ही इन बदमाशों ने दो दुकानदार और राहगीर को लूटा था। पुलिस को इस बात की जानकारी मिलते ही तिल्दा थाने की टीम एक्टिव हो गई और अब इन बदमाशों को पकड़ लिया गया है। इनके पास से एक फीट लंबे दो बड़े खंजर, 2 मोबाइल फोन, चोरी की हुई एक्टिवा और एक स्कूटी मिली है। दोनों बदमाश आपस में जिगरी दोस्त हैं और रायपुर के रहने वाले हैं।

इस मामले में पुलिस ने 28 साल के गजेंद्र साहू और 24 साल के रोशन वर्मा को पकड़ा है। दोनों रायपुर के खमतराई और उरकुरा इलाके में रहते हैं। 2 साल पहले ही छोटी-मोटी चोरियां करनी शुरू कर दी थी। पुलिस के पास इनका रिकॉर्ड है। दोनों ने तय किया कि अब रायपुर शहर से बाहरी इलाकों में राह चलते लोगों को लूटेंगे। बदमाश आउटर में लूट का ऐसा माहौल बनाना चाह रहे थे कि उन हिस्सों में इनकी तूती बोले, कारोबारी इनसे डरें।

चाकू दिखाकर लूट लिया था मोबाइल, एक्टिवा, गहने

गजेंद्र 18 अगस्त को तिल्दा में रहने वाले अपने मामा से मिलने गया। रोशन भी तब उसके साथ था। रायपुर लौटते वक्त सिंधी कैंप की तरफ से आ रहे पंकज तहलियानी की एक्टिवा को रोका चाकू दिखाकर उसकी एक्टिवा छीन ली और इसे चोरी करके भाग गए। आगे जाकर यह कोटा इलाके में पहुंचे यहां पर चिकन शॉप चलाने वाले दुर्गेश यदु को अकेला पाकर उसकी गर्दन पर चाकू टीका कर मोबाइल और 120 रुपए लूटकर भागे। आगे रायपुर के इंडस्ट्रीयल एरिया में शौर्य स्पंज प्लांट के पास एक किराना दुकान चलाने वाले मनोज साहू को भी इसी तरह चाकू का डर दिखा कर उसका कीपैड वाला मोबाइल, चांदी का लॉकेट और पीतल की अंगूठी लूट ली।

भेजे गए जेल

पहले भी छोटी मोटी चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने की वजह से तिल्दा और रायपुर से लगे इलाकों में पुलिस को इनके बारे में जानकारी थी। गजेंद्र को घटना के बाद चोरी की एक्टिवा पर घूमते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था। पुलिस ने इसके घर से दबोचा, तब इसने अपने साथी रोशन के बारे में बताया। टीम ने खमतराई जाकर रोशन को भी पकड़ा। थाने लाकर इनसे पूछताछ की गई तो दोनों ने तिल्दा के आउटर में चोरी और लूट की बात कबूली। अब इन्हें जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here