भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का चलन काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। स्टार्टअप के साथ कई कंपनियां अपने कदम को इसमें काफी तेजी से बढ़ाते जा रही है। ऑटोमोबाइल के दिग्गज का अनुमान है कि आने वाले समय में 2 W EV सेगमेंट में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इससे पहले कंपनी ने जीटी सोल और जीटी वन की लॉन्चिंग की है। अब कंपनी ने स्लो स्पीड कैटेगरी के तहत अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने का विस्तार कर लिया है।
भारतीय बाजार में जीटी सोल वेगास की कीमत 47,370 रुपये (लीड-एसिड) और 63,641 (लिथियम-आयन) है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लो स्पीड के कैटेगरी में आता है। इसे 25 किमी / घंटा की टॉप स्पीड के साथ कम दूरी की यात्रा के लिए डिज़ाइन किया गया है। जीटी सोल वेगास दो वेरिएंट में उपलब्ध है। एक 1.68 kWh लेड-एसिड बैटरी जिसमें 50-60 किमी रेंज और 1.56 kWh लिथियम-आयन बैटरी 60-65 किमी रेंज के साथ है। इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज होने में कुल समय 7-8 घंटे घंटे लगते है और लिथियम-आयन वेरिएंट के लिए 4-5 घंटे है।
इस स्कूटर का कर्ब वेट 95 किग्रा (लीड-एसिड) और 88 किग्रा (लिथियम-आयन) है। सीट की ऊंचाई 760 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm है। इसमें अन्य फीचर्स के तौर पर एंटी-थेफ्ट अलार्म, रिवर्स मोड, क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम, इग्निशन लॉक स्टार्ट, हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर सस्पेंशन में डुअल ट्यूब टेक्नोलॉजी है। इसके साथ ही ये स्कूटर कुल 3 कलर ऑप्शन ग्लॉसी रेड, ग्रे और ऑरेंज में उपलब्ध है।
भारतीय बाजार में जीटी ड्राइव प्रो की कीमत 67,208 (लीड-एसिड) और 82,751 (लिथियम-आयन) की है। इसकी स्पीड 25 किमी / घंटा है। जीटी ड्राइव प्रो में 1.34 kWh लीड-एसिड बैटरी 50-60 किमी रेंज और 1.24 kWh लिथियम-आयन बैटरी 60-65 किमी की रेंज के साथ आता है। आपको बता दे लीड-एसिड के लिए चार्जिंग समय 7-8 घंटे और लिथियम-आयन बैटरी के लिए 4-5 घंटे है। इसका कर्ब वेट 85 किग्रा है, एक साल की लीड बैटरी वारंटी और तीन साल की लिथियम-आयन बैटरी वारंटी के साथ ये स्कूटर आता है।