इस बार बीजेपी की पहले से ज्यादा सीटें आएंगी : पीएम मोदी

0
96

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं. रविवार को उन्होंने नेत्रंग  में एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि लोगों का ये आशीर्वाद विकसित गुजरात बनाने का संकल्प बता रहा है. मेरे आदिवासी भाई बहन आत्मनिर्भर बनें. गुजरात ने विकसित होने के लिए सभी दिशा में आगे बढ़ने का काम किया. आपका आशीर्वाद मुझे नई ताकत देगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अबकी बार बीजेपी की पहले से भी ज्यादा सीटें आएंगी. हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भाग्यशाली हैं कि आप आज इतनी बड़ी संख्या में हमारे सभी उम्मीदवारों को जिताने के लिए मैदान में उतरे हैं. हर जगह एक ही बात सुनाई दी, संकल्प पत्र इतना स्पष्ट, इतना व्यापक है कि अब बीजेपी की सीटें पहले से भी ज्यादा बढ़ जाएंगी.

पीएम ने कहा कि दिल्ली में बैठा मोदी गुजरात को विकसित करने के लिए पूरी ताकत लगाएगा. आप ही के बीच पले-बढ़े मोदी ने दिल्ली जाकर तय किया, अब डॉक्टर बनना है तो मातृभाषा में पढ़िए डॉक्टर बनिए, इंजीनियर बनना है तो मातृभाषा में पढ़कर इंजीनियर बनिए. हमने ये काम शुरू किया है. नरेंद्र, भूपेंद्र की यह सरकार आपकी सेवा में है. तीन साल हो गए हैं, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज दिया है.  नेत्रंग में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जिक्र करते हुए कहा कि अगर एक आदिवासी बेटी देश के सर्वोच्च पद पर विराजमान है तो मेरे आदिवासियों के कल्याण के सारे रास्ते खुल जाते हैं. बता दें कि, गुजरात में दो चरण में मतदान होना है. पहले चरण के लिए 1 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here