बिहार में औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा के कुएं में गिर जाने से दो बच्चों की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए। वहीं, घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
मुंडन कराने देव जा रहे थे सभी
जानकारी के मुताबिक, हादसा देव थाना क्षेत्र के इगुनिया टांड के पास हुआ है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि ई-रिक्शा पर सवार लोग बरहेता गांव में गुरुवार की संध्या अर्घ्य देने के बाद बच्चे का मुंडन कराने सूर्य नगरी देव जा रहे थे। इस दौरान इगुनिया टांड़ के समीप बाइक सवार को बचाने के क्रम में ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गया। इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए।
परिवार में मचा कोहराम
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान सविता कुमारी और दिलखुश कुमार के रूप में की गई है। घायलों का इलाज औरंगाबाद के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। शवों को पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया गया है। इस घटना के बाद मृतकों के परिवार वालों और ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। वहीं, घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।