मनाली. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम आज से मनाली-लेह के लिए लग्जरी बस सेवा शुरू करने जा रहा है। 2900 रुपए प्रति सवारी किराए में आने जाने का भाड़ा, केलांग में रात्रि ठहराव सहित डिनर तथा ब्रेकफास्ट भी शामिल है। लेह से मनाली के लिए बस 4 जुलाई को लौटेगी।
476 किमी लंबे इस रूट में सैलानी बारालाचा, तांगलंगला तथा खरदुंगला दर्रों सहित यहां की वादियों व ग्लेशियरों का दीदार कर सकेंगे। पर्यटन निगम का कहना है कि शुरुआती चरण में ही काफी सैलानी संपर्क कर रहे हैं। सितंबर के बाद इन इलाकों में सैलानियों की आवाजाही कम होने लगती है, इसीलिए इस सेवा को 13 सितंबर तक चलाया जाएगा।
ऑलाइन बुकिंग भी करवा सकते हैं सैलानी
पर्यटन निगम मनाली के ट्रांसपोर्ट प्रभारी तेज सिंह राणा ने बताया कि 35 सीटर डीलक्स बस सेवा एक जुलाई से लेह के लिए रवाना हो रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे बस लेह के लिए रवाना होगी। रात को केलांग ठहराव के बाद बस अगली सुबह 6 बजे लेह के लिए निकलेगी। उन्होंने बताया कि पर्यटन निगम के मनाली, शिमला व दिल्ली कार्यालय सहित वेबसाइट पर भी बुकिंग कर सकते हैं।