टूटते-गिरते बालों से है परेशांन आज ही ट्राई करें ये होममेड हेयर सीरम

0
123

गिरते बालों की समस्‍या को रोकने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्‍ट मिलते हैं, लेकिन इन कैमिकलयुक्‍त प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल कई बार बालों को नुकसान भी पहुंचा जाता है. ऐसे में हम यहां लेकर आए हैं एक ऐसा हेयर सीरम रेसिपी, जो बालों के लिए दवा की तरह काम कर सकता है

और हेयर फॉल रोकने के साथ इन्‍हें घना और लंबा भी बना सकता है. आइए जानते हैं इस नेचुरल सीरम को बनाने और इस्‍तेमाल का तरीका.

हेयर सीरम के लिए सामग्री

  • एक ग्‍लास पानी
  • एक चम्‍मच प्‍याज का बीज (कलौंजी)
  • एक चम्‍मच चाय पत्‍ती
  • एक चम्‍मच मेथी
  • चार से पांच करी पत्‍ते
  • दो प्‍याज के छिलके
  • एक इंच अदरक का टुकड़ा

हेयर सीरम बनाने का तरीका

  • इस होममेड हेयर सीरम को बनाने के लिए एक लोहे की कड़ाही को गैस पर रखें।
  • अब गैस ऑन करें और फिर इसमें एक ग्‍लास पानी डालकर उबलने दें।
  • इसके बाद इस पानी कलौंजी, चायपत्ती, मेथीदाने, करी पत्ते, प्‍याज के छिलके, अदरक को कूटकर इसमें डालें।
  • अब इस मिश्रण को धीमी आंच पर 8 से 10 मिनट तक उबाल लें।
  • इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
  • जब मिश्रण अच्छी तरह से ठंडा हो जाए, तो इसे छानकर एक बोतल में रख लें।
  • आपके टूटते बालों के लिए होममेड हेयर सीरम तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here