(ईडी) द्वारा दिल्ली शराब नीति घोटाले में कारोबारी अमित अरोड़ा की रिमांड रिपोर्ट में टीआरएस नेता के. कविता का नाम सामने आया है। जिसके बाद तेलंगाना विधान परिषद की सदस्य और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता भाजपा सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर भड़क गईं। कविता ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहाकि, मोदी सरकार 8 साल पहले आई थी। और इन 8 साल में 9 राज्यों में लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को गिरा दिया गया। जबकि भाजपा ने अनुचित तरीके से अपनी सरकारें बनाईं। देश का हर बच्चा जानता है कि, चुनावी राज्यों में ईडी पीएम मोदी से पहले पहुंचती है। तेलंगाना में ऐसा हुआ है।
