मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। जहां बड़गौंदा थाना क्षेत्र के गवली पलासिया में आइशर ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर से ट्रैक्टर के तीन टुकड़े हो गए और टक्कर की आवाज कई दूर तक सुनाई दी। जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंची और आईसर ट्रक में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला गया। घटना में ट्रैक्टर पर सवार सुदन्द राय की मौके पर मौत हो गई।
जानकरी के अनुसार, ट्रैक्टर सिमरोल से सागौर की ओर जा रहे थे तभी वह रास्ता भटक गए और मानपुर रोड की ओर जाने लगे तभी इस दौरान सामने से तेज गति से आ रही आईसर ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर के तीन टुकड़े हो गए।
वहीं ट्राली में सवार तीन लोग घायल हो गए जिन्हें शहर के सिविल अस्पताल लाया गया। इधर आईसर ट्रक चालक भी टक्कर के बाद वाहन में फंस गया जिसे यहां मौजूद ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। बड़गौंदा पुलिस में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।