अलवर : देर रात नाबालिग किशोरी को घर से उठाकर ले गए दो युवक, दुष्कर्म कर फरार हुए

0
128

अलवर. जिले में भिवाड़ी के फूल बाग थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात एक नाबालिग को अगवा कर के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। भिवाड़ी थानाधिकारी बालाराम ने बताया कि रहने वाली नाबालिग अपने परिजनों के साथ कमरे में सोई हुई थी।

तभी उसके पड़ोस के दो जने उसे उठाकर घर से 100 मीटर दूर पहाड़ी के पास ले गए और वहां उससे दुष्कर्म किया। पीड़िता का कहना है कि जब वह बेहोश हो गई तो आरोपी उसे वहां छोड़कर मोके से फरार हो गए। होश आने पर नाबालिग अपने घर पहुंची और मां को घटना की जानकारी दी।

नाबालिग आरोपियों में से एक आरोपी को नाबालिग पहचानती है जबकि दूसरा उसका कोई साथी था। घटना के बाद परिजन देर रात ही थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को पूरे वाकये की जानकारी दी।

पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।गौरतलब है कि बीते दिनों भिवाड़ी में नाबालिगों के साथ कई दुष्कर्म की घटनाएं सामने आई हैं। जिससे क्षेत्र में लोगों में भय बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here