उभ्भा हत्याकांड : सोनभद्र पहुंची जांच कमेटी, अब तक हो चुकी है 34 लोगों की गिरफ्तारी

0
66

सोनभद्र के घोरावल थानाक्षेत्र के मूर्तिया (उभ्भा) गांव में 17 जुलाई को हुए नरसंहार में कार्रवाई काफी तेजी से हो रही है। इस नरसंहार के लिए अपर मुख्य सचिव के नेतृत्व में जांच कमेटी आज सोनभद्र पहुंची है।

17 जुलाई की दोपहर में सौ बीघा विवादित जमीन को लेकर गुर्जर और गोड़ बिरादरी में खूनी संघर्ष हो गया था। इस दौरान फायरिंग के साथ जमकर लाठी-डंडे और फावड़े भी चले। जमीनी विवाद में तीन महिलाओं समेत 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा 28 लोग घायल हो गए थे।

उभ्भा हत्याकांड मामले में अभी तक 34 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इन गिरफ्तार लोगों में 16 नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है, जबकि अज्ञात अभियुक्तों में से 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

नामजद लोगों में ग्राम प्रधान यज्ञदत्त सिंह, गणेश, विमलेश, धर्मेंद्र, नीरज राय, कोमल सिंह, अशर्फी, प्रमोद, ओमप्रकाश, निधिदत्त व देवदत्त को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

इसके अलावा अज्ञात लोगों में शीतला प्रसाद, प्रदीप, चंदन सिंह, सतीश, सुरेश कुमार, आशुतोष, राजीव कुमार, दिनेश, हनुमान, अशोक कुमार, गोलू, धर्मेंद्र कुमार, विपुल कुमार, विजय कुमार, रामकेश, वागेंद्र, सुरेंद्र व लुल्लर को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से वागेंद्र मिर्जापुर जिला के मड़िहान थाना क्षेत्र के लेदुकी गांव का निवासी है, जबकि अन्य 33 गिरफ्तार लोग मूर्तिया, सपही गांव के निवासी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here