रिपोर्ट : गैलेक्सी फोल्ड 2 में मिल सकता है अल्ट्रा-थिन ग्लास डिस्प्ले पैनल, 30 माइक्रॉन तक पतली होगी स्क्रीन

0
59

गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग के अगले फोल्डेबल फोन ‘गैलेक्सी फोल्ड 2’ में अल्ट्रा-थिन-ग्लास (यूटीजी) डिस्प्ले पैनल मिल सकता है। यह पहले से मजबूत और टिकाऊ होगा। इसके जरिए पहले फोल्डेबल फोन ‘गैलेक्सी फोल्ड’ में सामने आई दिक्कतों और कमियों को कम किया जा सकेगा। गैलेक्सी फोल्ड 2 में मिलने वाले यूजीटी स्क्रीन 100 माइक्रॉन से 30 माइक्रॉन तक पतली होगी।

लेट्स-गो-डिजिटल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, कंपनी ने 9 दिसंबर को यूरोपियन यूनियन इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस में तीन ट्रेडमार्क एप्लीकेशन फाइल कर चुकी है। इसे सैमसंग अल्ट्रा थिन ग्लास, सैमसंग यूटीजी और यूटीजी नाम दिया जा सकता है।

रिपोर्ट में बताया गया कि सैमसंग अपने दूसरे फोल्डेबल फोन को फरवरी के अंत में बार्सिलोना में होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत एक हजार डॉलर यानी लगभग 70 हजार रुपए तक हो सकती है। इसे गैलेक्सी फोल्ड के सस्ते वर्जन के तौर पर उतारा जाएगा। इसमें 256 जीबी स्टोरेज मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here