यूपी : सीमा पार कर आगरा पहुंचे 40 बांग्लादेशी पकड़े गए

0
136

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस ने बड़ी संख्या में बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. खुफिया एजेंसी के निर्देश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। एक व्यक्ति के मुताबिक इस सीमा को पार करने के लिए प्रति व्यक्ति 15-20 हजार रुपए चुकाए जाते थे। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

सिकंदरा थाना क्षेत्र के सेक्टर-14 में खाली पड़ी जमीन पर कुछ बांग्लादेशी परिवार झुग्गी में रह रहे थे. पुलिस ने रविवार को खुफिया एजेंसी की सूचना पर वहां छापेमारी की। इस बीच, पुलिस ने 15 पुरुषों और 13 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उनके 12 साल से ऊपर के 4 बच्चे और 3 महीने से 8 साल के बीच के 8 बच्चे भी हैं।

जांच के दौरान पुलिस ने इनमें से कुछ लोगों के पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड और वीजा भी जब्त किया है. पूछताछ में पता चला कि ये सभी लोग बंगाल की सीमा पार कर भारत में दाखिल हुए थे। वह बिहार होते हुए यूपी पहुंचे। बिहार से आते समय एक ठेकेदार को सीमा पार कराने के लिए 15 से 20 हजार रुपये दिए।

यहां वे झुग्गी-झोपड़ियों में रहकर मजदूरी का काम करते थे। घर बिजली के मीटर और डीटीएच कनेक्शन से लैस हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इससे पहले आगरा में बांग्लादेशियों को पकड़ा जा चुका है। खुफिया एजेंसी के अधिकारी गिरफ्तार बांग्लादेशियों से भी पूछताछ कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here