उप्र : उत्तराखंड सरकार में मंत्री अरविंद पांडेय के बेटे समेत दो की सड़क हादसे में मौत

0
102

बरेली. उत्तराखंड सरकार में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के छोटे बेटे अंकुर पांडेय (24) की मंगलवार देर रात उत्तरप्रदेश के बरेली में सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में अंकुर के दोस्त मुन्ना गिरी की भी मौत हो गई। जबकि एक अन्य  युवक घायल है। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सभी शादी में हिस्सा लेने के लिए गोरखपुर जा रहे थे। अंकुर के शव को उधमसिंह नगर के गूलरभोज स्थित उनके घर भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, हादसा मंगलवार देर रात बरेली के फरीदपुर इलाके में हुआ। यहां हाइवे पर ट्रक से उनकी कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में मुन्ना गिरी की मौके पर मौत हो गई। जबकि, अंकुर और उसका साथी घायल हो गया। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान अंकुर की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री के बेटे की मौत गहरा दुख जताया है। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति व परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here