यूपी : ताजमहल पर विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग

0
66

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग चीन, जापान, ब्राजील, अमेरिका के पर्यटकों के साथ ही इन देशों से लौटने वाले लोगों पर नजर रखेगा। सर्दी जुकाम, खांसी के साथ ही कोरोना के लक्षण मिलने पर जांच कराई जाएगी। होटल संचालकों को भी आगाह कर दिया गया है। सर्दी जुकाम खांसी और बुखार के मरीजों को मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है।

सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर स्क्रीनिंग बढ़ाई जा रही है। होटल में ठहरे पर्यटकों में कोरोना के लक्षण मिलने पर सैंपल लिए जाएंगे। कोरोना प्रभावित देशों से लौटे लोगों पर 12 से 14 दिन तक नजर रखी जाएगी। ताजमहल सहित स्मारकों पर आ रहे विदेशी पर्यटकों की भी स्क्रीनिंग कराई जाएगी। कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आने पर होम आइसोलेट किया जाएगा, एसएन और जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था की जा रही है।

मौसम बदलने के साथ ही सर्दी जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सरकारी और निजी क्लीनिक में आने वाले सर्दी जुकाम के मरीजों को मास्क लगाने के लिए कहा जाएगा। संदिग्ध मरीजों की कोरोना की जांच कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here