यूपी : अर्द्धनग्न हालत में महिला का शव मिलने से सनसनी

0
66

जंगल में लकड़ी बीनने गई महिला का शव अर्धनग्न अवस्था व लहूलुहान हालात में धसान नदी के किनारे पड़ा मिला। पति ने दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, सीओ पीके सिंह व डाग स्क्वायड टीम ने जांच शुरू कर दी है। अभी तक स्वजन ने मामले की तहरीर नहीं दी है। मझगवां थाने के एक गांव निवासी युवक ने बताया कि वह पिता के साथ खेत में गन्ने की पिराई के लिए गया था। घर पर उसकी पत्नी 33 वर्षीय पत्नी और दो बेटे मौजूद थे। बीते रविवार की दोपहर ढाई बजे पत्नी गांव के बाहर नदी किनारे झिन्ना-सिकरौधा के जंगल में लकड़ी बीनने गई थी। जब वह शाम तक घर नहीं पहुंची,तब स्वजन ने ग्रामीणों के साथ जंगल में उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं हो सकी

स्वजन जब सोमवार सुबह जंगल में खोजबीन कर रहे थे। तभी दोपहर बाद 12:30 बजे गांव के एक युवक ने महिला का शव धासन नदी के किनारे खून से लथपथ अर्धनग्न अवस्था में पड़ा देखा। इसके बाद उसने स्वजन को सूचना दी,बाद में स्वजन ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। वहीं मृतका के पति व भतीजे ने आरोप लगाया कि महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे पहले जंगल में घसीटा गया है। फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। इस बाबत सीओ पीके सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंच कर डाग स्क्वायड टीम जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं अभी तक स्वजन ने किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है। मझगवां थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि पति की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

मृतक के पति ने बताया शव के पास लकड़ी का गट्ठर के अलावा समोसा भी पड़ा मिला है। इसके अलावा दूर तक पत्नी को घसीटने के निशान व टूटी चूड़ियां भी पड़ी मिलीं हैं। उसने बताया कि हो सकता है कि जब उसने बचने का प्रयास किया होगा तो उसकी चूड़ियां टूट गईं होंगी। इसके बाद फिर आरोपितों ने गला दबाकर हत्या कर दी।भतीजे ने बताया कि चाची के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थे, कपड़े भी फटे हुए थे। वह लकड़ी बीनने के लिए रविवार को निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। उसने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here