महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड ने इंजीनियर के कई पदों पर कुछ समय पहले भर्ती निकाली थी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और जल्द ही इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आने वाली है. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर किसी वजह से आपने अभी तक अप्लाई न किया हो तो अब कर दें. इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 11 अक्टूबर 2022 है.
- इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, डिप्टी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और एडिशनल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पदों को भरा जाएगा.
- इन पदों पर आवेदन 12 सितंबर 2022 से हो रहे हैं.
- महाजेनको के इंजीनियर पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.
- आवेदन करने के लिए आपको इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा – in
- महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड में कुल 300 इंजीनियर पदों पर भर्ती निकली हैं.
- इनमें से एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के 73 पद, एडिशनल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के 154 पद और डिप्टी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के 103 पद शामिल हैं.
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है.
- हर पद के विषय में विस्तार से जानने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.
- इन वैकेंसीज के लिए आयु सीमा भी पद के अनुसार भिन्न है. इसके लिए भी नोटिस चेक करें.
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 800 रुपए शुल्क देना होगा.
- आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 600 रुपए देने होंगे.
- इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन एसेसमेंट के माध्यम से होगा.