बॉलीवुड डेस्क. वीरे दी वेडिंग में करीना कपूर के को-एक्टर रहे सुमित व्यास इन दिनों ताइवान में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। शादी के बाद यह पहला मौका है, जब वो पत्नी एकता कौल के साथ छुट्टियां मनाने निकले हैं। कपल ने वेकेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इनमें कहीं वो रोमांटिक अंदाज में पोज दे रहे हैं तो कहीं उन्हें साइकिलिंग करते देखा जा रहा है।
सुमित ने शूटिंग से वक्त निकाला
- सुमित व्यास वेब सीरीज REJCTX की शूटिंग के लिए थाईलैंड में थे। एकता मुंबई से थाईलैंड पहुंचीं और फिर कपल वहां से ताइवान के लिए रवाना हो गया। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ने एक सप्ताह का वेकेशन प्लान किया है।
सुमित ने काम को बनाया पर्सनल ट्रिप
एक इंटरव्यू में सुमित ने बताया था, “मैं काम के सिलसिले में ताइवान जा रहा था। इसलिए मैंने इसे एकता के साथ पर्सनल ट्रिप में तब्दील किया। शादी के बाद हमारी साथ में एक भी ट्रिप नहीं हुई थी। हमें ताइवान पसंद है। यह देखने लायक है। मैंने एकता को सबकुछ प्लान करने के लिए कहा, क्योंकि वह वाकई काफी अच्छी रिसर्चर है।”
पिछले साल की थी सुमित-एकता ने शादी
सुमित और एकता ने पिछले साल सितंबर में शादी की थी। इसके बाद से सुमित व्यस्त चल रहे हैं। एक्टिंग के अलावा वो दूसरे शोज और प्लेज के लिए लिखने का काम भी कर रहे हैं। एकता कौल टीवी एक्ट्रेस हैं। वो रब से सोणा इश्क, बड़े अच्छे लगते हैं और एक रिश्ता ऐसा भी जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।