वीडियो के शौकीनों का फेवरेट कैमरा GoPro हुआ लॉन्च

0
82

एक्शन वीडियो के शौकीनों का फेवरेट कैमरा है GoPro . हाल में इसका नया मॉडल GoPro HERO11 लॉन्च हुआ है जिसकी वीडियो क्वालिटी और ज्यादा बेहतर है साथ ही इससे बेस्ट एक्शन सीन शूट हो सकते हैं. जानिये अमेजन पर इस कैमरे और बाकी कैमरे की क्या डील मिल रही हैं.   अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में कैमरे पर बंपर ऑफर मिलने वाले हैं. सेल में DSLR , एक्शन कैमरा और उनकी एक्सेसरीज पर 70% तक डिस्काउंट मिलेगा. सेल में SBI कार्ड से पेमेंट करने पर 10% तक का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा.सेल में 22 सितंबर रात 12 बजे से डील्स का खुलासा शुरु हो जायेगा जिसमें Lowest लॉन्च प्राइस डील, रॉकबॉटम डील , Lowest प्राइस एवर, कॉम्बो ऑफर्स जैसी डील रहेंगी. फिलहाल कैमरा सेक्शन में किकस्टार्टर डील चल रही है

इस कैमरे की कीमत 51,490 है और सेल से पहले इसे सिर्फ 99 रुपये में प्रीबुक कर सकते हैं. इस कैमरे को 23 सितंबर से खरीद सकते हैं.. इस ऑफर के अलावा Go Pro कैमरा खरीदने के लिये NO COST EMI का ऑप्शन भी है. इस कैमरे को एक्शन कैमरा भी बोलते हैं और ये यूट्यूबर, बाइक से ट्रैवल करने वाले और फोटोग्राफी के अलावा वीडियोग्राफी के शौकीन लोगों के बीच में काफी पॉपुलर है.

  • 8:7 आसपेक्ट रेशियो है जिससे ज्यादा विजुअल वीडियो में रिकॉर्ड होता है. किसी भी सोशल मीडिया पर वीडियो अपडेट करने के लिये इस कैमरे की वीडियो को क्रॉप करना बेहद आसान है और उसे रीसाइज भी कर सकते हैं
  • इस कैमरे से 5.3K resolution तक वीडियो बनायी सकती है और zooming फीचर की मदद से किसी भी इवेंट की अच्छी और डिटेलिंग वाली वीडियो बनायी जा सकती है.  इस एक्शन कैमरे में 23.6MP के सेंसर लगे हैं जिससे इमेज शार्प और क्लीयर आती हैं
  • ये 27MP का कैमरा है जो नॉर्मल फोटोग्राफी के लिये परफेक्ट है. साथ ही इसमें सुपर फोटो फीचर है जिससे ये कैमरा ऑटोमेटिकली बेस्ट इमेज को प्रोसेस करता है.
  • इसमें शानदार बड़ी रियर स्क्रीन लगी है जिसमें zoom फीचर है. रिकॉर्डिंग करते वक्त क्या रिकॉर्ड हो रहा है ये इसकी स्क्रीन पर देख सकते हैं और साथ ही जरूरत के मुताबिक ज़ूम कर सकते हैं. इस कैमरे से लाइव स्ट्रीम भी कर सकते हैं. इस कैमरे में ultra-wide Max Lens Mod, Light Mod, Display Mod और Media Mod जैसे फीचर भी हैं.
  • ये कैमरा पूरी तरह वाटरप्रूफ है और इस पर 2 साल की वारंटी है. इसमें Hindsight का फीचर भी है जो रिकॉर्ड बटन दबाने से जस्ट 30 सेकेंड्स पहले की वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इस कैमरे की बैटरी नॉर्मल कैमरे से 30% ज्यादा बड़ी है और ज्यादा देर चलती है. बड़ी बैटरी होने की वजह से शूटिंग के टाइम बैटरी डाउन होने की टेंशन नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here