भारतीय-अमेरिकियों में मतदान करने की दर 2020 के चुनाव में सवार्धिक, जानें क्‍या कहते हैं आंकड़े

0
56

अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए पिछले साल हुए चुनाव में भारतीय-अमेरिकियों ने बढ़चढ़ कर अपना योगदान दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक 71 फीसद भारतीय-अमेरिकियों ने मतदान किया जो एशियाई-अमेरिकी समुदाय में सबसे अधिक दर है। यह जानकारी शोधकर्ता ने अमेरिका के मौजूदा जनसंख्या सर्वेक्षण आंकड़ों के हवाले से दी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए पिछले साल हुए चुनाव में भारतीय-अमेरिकियों ने बढ़चढ़ कर अपना योगदान दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक 71 फीसद भारतीय-अमेरिकियों ने मतदान किया जो एशियाई-अमेरिकी समुदाय में सबसे अधिक दर है।

क्‍या कहते हैं जनसंख्या सर्वेक्षण के आंकड़े

शोधकर्ता कार्तिक रामकृष्णन ने अपने ब्लाग पोस्ट में अमेरिकी मौजूदा जनसंख्या सर्वेक्षण के आंकड़ों के हवाले से लिखा कि वर्ष 2020 के चुनाव में एशियाई-अमेरिकियों और प्रशांत द्वीपवासियों (एएपीआइ) की मतदान दर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। उन्होंने लिखा, ‘वर्ष 2020 के चुनाव में भारतीय-अमेरिकी और जापानी-अमेरिकियों के बीच मतदान की दर सबसे अधिक रही और कुल वयस्क नागरिकों में से क्रमश: 71 और 66 फीसद ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।’

मतदान की दर में बढ़ोतरी

आंकड़ों की मानें तो पिछले चुनाव के मुकाबले हालिया चुनाव में भारतीय-अमेरिकियों के मतदान करने की दर में भारी इजाफा हुआ है। रामकृष्णन ने लिखा कि इस प्रकार वर्ष 2016 के चुनाव के मुकाबले भारतीय-अमेरिकियों के मतदान करने की दर में नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है जबकि जापानी-अमेरिकियों के मतदान दर में चार फीसद की बढ़ोतरी हुई है।

कोरियाई-अमेरिकियों की हिस्‍सेदारी भी बढ़ी

एशियाई समुदाय में मतदान फीसद के हिसाब से सबसे अधिक वृद्धि कोरियाई-अमेरिकियों के मतदान दर में हुई है। वर्ष 2016 के 45 प्रतिशत के मुकाबले वर्ष 2020 में समुदाय के 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं साल 2020 के चुनाव में एशियाई समुदायों में सबसे कम मतदान दर फिलीपीनों का रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here