कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी, छोटे बच्चों को हो सकता है सबसे ज्यादा खतरा

0
49

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर गृह मंत्रालय के एक पैनल ने प्रधानमंत्री कार्यालय को चेतावनी जारी की है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट (एनआईडीएम) के तहत बनाई गई इस कमेटी ने अक्टूबर में इंफेक्शन पीक पर पहुंचने की चेतावनी दी है। कमेटी ने बच्चों पर इसका सबसे ज्यादा और बुरा असर पड़ने की बात कही है और अभी से तैयार रहने के लिए कह दिया है।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट (एनआईडीएम) के तहत बनाई गई कमेटी ने अक्टूबर में संक्रमण पीक पर पहुंचने की चेतावनी दी है। कमेटी ने इसका बच्चों पर सबसे बुरा असर पड़ने की बात कही है और अभी से तैयार रहने का अलर्ट दिया है।

अभी से बरतें सावधानी

पैनल ने हॉस्पिटल्स में पूरी तैयारी रखने को कह दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में बच्चों के लिए मेडिकल सुविधाएं, वेंटिलेटर, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस, ऑक्सीजन की जल्द से जल्द पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। माना जा रहा है कि तीसरी लहर का ज्यादा प्रभाव बच्चों और युवाओं पर ही पड़ने वाला है।

सितंबर अंत तक तीसरी लहर का असर

रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर अंत तक तीसरी लहर का असर दिखाना शुरू हो जाएगा। वहीं अक्टूबर में देश में हर दिन 5 लाख से ज्यादा मामले आने की संभावना है। करीब दो महीने तक देश एक बार फिर कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। कई जगहों पर लॉकडाउन की जरूरत भी पड़ेगी।

100 कोरोना पीड़ितों में से 23 को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत

इस बीच, नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल की प्रमुखता वाले समूह ने भी पिछले महीने तीसरी लहर को लेकर सुझाव दिए थे।

इसमें कहा गया कि अगर भविष्य में कोविड के मामले बढ़ते हैं तो हर 100 कोरोना पीड़ितों में से 23 को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में पहले से ही 2 लाख आईसीयू बेड तैयार रखने होंगे।

इस बार हालात ज्यादा गंभीर होने की आशंका

नीति आयोग ने इससे पहले सितंबर 2020 में भी कोरोना की दूसरी लहर को लेकर अनुमान लगाया था।

आयोग ने 100 संक्रमितों में से गंभीर कोविड लक्षणों वाले करीब 20 मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत बताई थी, लेकिन इस बार हालात ज्यादा गंभीर हो सकते हैं।

162 दिन बाद 25,420 नए केस

देश में रविवार को 25,420 कोरोना केस मिले और 44,103 लोग ठीक हुए।

लगातार तीसरे दिन ठीक होने वालों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा है, 385 लोगों की मौत भी हुई।

अब तक 3.16 करोड़ लोग रिकवर हो चुके हैं।

बीते 24 घंटे में एक्टिव केस में 19,071 की कमी आई है। फिलहाल 3.28 लाख एक्टिव केस हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here