पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के नरेंद्रपुर के बाद अब एक बार फिर काकद्वीप में अमोनिया गैस रिसाव की घटना सामने आई है. आइस मिल से एक बार फिर अमोनिया गैस का रिसाव हुआ है. जिससे दो लोग बीमार पड़ गए हैं। काकद्वीप के हरिपुर-दसपारा स्थित बर्फ की फैक्ट्री में शुक्रवार की शाम गैस रिसाव हो गया। गैस रिसाव से इलाके में दहशत का माहौल फैल गया। बाद में दमकल की मदद से गैस रिसाव पर काबू पाया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे स्थानीय आइस मिल से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ. घटना की सूचना मिलते ही दमकल पहुंच गई। हालांकि, अमोनिया गैस फैलने के कारण 2 स्थानीय निवासी बीमार पड़ गए। मिली जानकारी के मुताबिक तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकल ने गैस रिसाव पर काबू पाया. स्थिति को नियंत्रित करने के बाद भी फायर ब्रिगेड ने उस जगह की जांच की जहां से गैस लीक हो रही थी. पुलिस भी पूरे मामले पर पैनी नजर बनाए हुए है। स्थानीय दो बीमार स्थानीय लोगों को इलाज के लिए चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक यह आइस मिल काफी पुरानी है।