पन्ना : जब इस युवक को मिला 70 लाख रुपए का हीरा, कीमत सुन चेहरे पर ऐसे बिखरी मुस्कान

0
81

पन्ना। उथली हीरा खदानों से लगातार हीरा मिलने के समाचार मिलते रहते हैं। शनिवार को जनकपुर जिला पन्ना निवासी किसान राहुल अग्रवाल पिता किशन अग्रवाल को रानीपुर इलाके में हीरा खदान में 13 कैरेट 21 सेंट वजनी उज्जवल किस्म का हीरा मिला है। इसकी कीमत 70 लाख रुपए बताई जा रही है।

हीरा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार किसान राहुल अग्रवाल रानीपुर में जारी अस्थाई अनुज्ञापन के तहत फरवरी से खदान लेकर उसमें खुदाई करवा रहे थे। शनिवार को यह हीरा मिला। जिसे उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा कराया है। जिला हीरा अधिकारी आरके पांडे ने कहा कि हीरे की कीमत 50 लाख रुपए तक हो सकती है। अगली नीलामी में इसे रखा जाएगा। हीरा व्यवसायियों और जौहरियों के अनुसार इस हीरा की कीमत करीब 70 लाख रुपए है। जैसे ही राहुल को हीरे की कीमत मालूम चली उनके चेहरे पर मुस्कान और खुशी देखते ही बन रही थी।

पन्ना जिले में एशिया की एकमात्र मैकेनाइज्ड हीरा खदान के अलावा लगभग 750 उथली खदाने चल रही हैं। इन खदानों को खोदने के लिए बाकायदा यहां स्थित प्रदेश के एक मात्र पन्ना हीरा कार्यालय से एक पट्टा बनवाया जाता है। और हीरा कार्यालय 25 गुणा 25 फीट की खदान आवंटित कर देता है यहां देश का कोई भी नागरिक हीरे की खदान खोद सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here