मध्य प्रदेश के गुना जिले में आने वाले फतेहगढ़ क्षेत्र में गुरुवार की रात को भीषण सड़क हादसा हुआ है, यहां पर महिला अपने पति के साथ ट्रैक्टर से घर जा रही थी तभी ट्रैक्टर बेकाबू हो गया और पुलिया से नीचे गिर गया महिला ट्रैक्टर के नीचे दब गई थी। ग्रामीणों ने तत्काल महिला को बाहर निकाला प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के रहने वाले रामदयाल फतेहगढ़ इलाके के टीली गांव में बटाई का खेत में काम करते हैं। गुरुवार को खेत पर गए थे उनके साथ उनकी पत्नी सुशीला भी थी रात को 9 बजे वह अपनी पत्नी के साथ ट्रैक्टर से अपने घर नहरगढ़ जा रहे थे।
इस दौरान कुम्हारी गांव के पास उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित हुआ और पुलिया पर पलट गया। ट्रैक्टर की सीट पर बैठी उनकी पत्नी ट्रैक्टर के नीचे दब गई थी और उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पति-पत्नी को फतेहगढ़ अस्पताल लेकर पहुंची यहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, शुक्रवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।