वर्ल्ड कप : न्यूजीलैंड की पहली हार, बाबर आजम ने शतक लगाकर पाक को जीत दिलाई

0
93

खेल डेस्क. वर्ल्ड कप के 33वें मैच में बुधवार को पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। 238 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक की शुरुआत खास नहीं रही और उसके दो विकेट जल्दी गिर गए। हालांकि, बाबर आजम ने वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। बाबर वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पाक के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं। हारिस सोहेल ने भी 68 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए बोल्ट, फर्ग्यूसन और विलियम्सन ने एक-एक विकेट लिया। कीवी टीम की वर्ल्ड कप के सात मैचों में यह पहली हार रही।

इससे पहले दो विकेट खोकर मुश्किल में दिख रही पाक टीम को बाबर ने मोहम्मद हफीज के साथ साझेदारी कर संभाला। हफीज न्यूजीलैंड के कप्तान विलियम्सन की गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में विकेट गंवा बैठे। ओपनर इमाम उल-हक और फख्र जमां आज टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। जहां इमाम को फर्ग्यूसन ने अपने पहले ही ओवर में आउट किया। वहीं फख्र जमां भी बोल्ट की गेंद पर मार्टिन गुप्टिल को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।

इंग्लैंड में पाक को 36 साल से नहीं हरा पाया न्यूजीलैंड

दोनों टीमें इंग्लैंड के मैदान पर पांचवीं बार आमने-सामने आईं। यहां पाकिस्तान ने लगातार चौथी बार कीवी टीम को हराया। न्यूजीलैंड की टीम पिछली बार पाक के खिलाफ यहां 11 जून 1983 को जीती थी। यह इंग्लैंड में दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मुकाबला था। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 52 रन से हराया था। इसके बाद 1983 में ही दूसरा मैच पाकिस्तान 11 रन, 1999 में तीसरा मैच 62 रन और 1999 में ही चौथा मैच 9 विकेट से मैच जीता था।

पाक के लिए विश्व कप मेें 32 साल बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज ने लगाया शतक

खिलाड़ीरनबनामसाल
इमरान खान102*श्रीलंका1983
जहीर अब्बास103*न्यूजीलैंड1983
जावेद मियांदाद103श्रीलंका1987
सलीम मलिक100श्रीलंका1987
बाबर आजम100न्यूजीलैंड2019

बाबर 3000 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी

खिलाड़ीदेशपारी
हाशिम अमलादक्षिण अफ्रीका57
बाबर आजमपाकिस्तान68
विवियन रिचर्ड्सवेस्टइंडीज69
शिखर धवन/ जो रूटभारत/इंग्लैंड72

न्यूजीलैंड ने आखिरी 5 ओवर में बनाए 53 रन

मैच में कीवी टीम की शुरुआत खराब रही। उसकी आधे खिलाड़ी 100 रन से पहले ही पवेलियन लौट गए। हालांकि, कॉलिन डी ग्रैंडहोम (64) और जेम्स नीशम (97) ने संभल कर खेलते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। आखिरी पांच ओवर में टीम ने 53 रन बनाए। कप्तान केन विलियम्सन ने टीम के स्कोर में 41 रन का योगदान दिया। पाक के लिए शाहीन आफरीदी तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।

स्कोरकार्ड : पाकिस्तान

बल्लेबाजीरनगेंद4s6s
इमाम उल हक कै. गुप्टिल बो. फर्ग्यूसन192930
फख्र जमां कै. गुप्टिल बो. बोल्ट91020
बाबर आजम नाबाद101127110
मोहम्दम हफीज कै. फर्ग्यूसन बो. विलियम्सन325050
हारिस सोहैल रन आउट687652
सरफराज अहमद नाबाद5310

रन : 241/4, ओवरः 49.1, एक्स्ट्रा : 7

विकेट पतन: 19/1, 44/2, 110/3, 236/4

गेंदबाजी: ट्रेंट बोल्ट: 10-0-48-1, मैट हेनरी: 7-0-25-0, लॉकी फर्ग्यूसन: 8.1-0-50-1, डी ग्रैंडहोम: 2-0-12-0, मिशेल सैंटनर: 10-0-38-0, जेम्स नीशम: 3-0-20-0, केन विलियम्सन: 8-0-39-0, कॉलिन मुनरो: 1-0-9-0

स्कोरकार्ड : न्यूजीलैंड

बल्लेबाजरनगेंद4s6s
मार्टिन गुप्टिल बो. आमिर5410
कॉलिन मुनरो कै. शाहीन बो. आफरीदी121720
केन विलियम्सन कै. सरफराज बो. शादाब416940
रॉस टेलर कै.सरफराज बो. आफरीदी3800
टॉम लाथम कै.सरफराज बो. आफरीदी11400
जेम्स नीशम नाबाद9711253
कॉलिन डी ग्रैंडहोम रन आउट647161
मिशेल सैंटनर नाबाद5500

रन : 237/6, ओवरः 50, एक्स्ट्रा : 9

विकेट पतन: 5/1, 24/2, 38/3, 46/4, 83/5, 215/6

गेंदबाजी: मोहम्मद हफीज: 7-0-22-0, मोहम्मद आमिर:10-0-67-01, शाहीन आफरीदी: 10-3-28-3, इमाद वसीम: 3-0-17-0, शादाब खान: 10-0-43-1, वहाब रियाज: 10-0-55-0

दोनों टीमें
पाकिस्तान : सरफराज अहमद (पाकिस्तान), बाबर आजम, फख्र जमां, हारिस सोहेल, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, वहाब रियाज।

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कॉलिन मुनरो, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here