वर्ल्ड कप : भारत-न्यूजीलैंड में पहली बार सेमीफाइनल, 44 साल बाद अंतिम 4 में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड का मैच

0
77

खेल डेस्क. भारत ने वर्ल्ड कप के लीग राउंड में शनिवार को श्रीलंका को हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हारकर दूसरे स्थान पर खिसक गई। सेमीफाइनल में पहले स्थान पर काबिज टीम इंडिया का मुकाबला चौथे स्थान की टीम न्यूजीलैंड से 9 जुलाई को होगा। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया दूसरे सेमीफाइनल में अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही टीम इंग्लैंड से 11 जुलाई को खेलेगा।

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहली बार सेमीफाइनल में आमने-सामने होगी। न्यूजीलैंड इकलौती ऐसी टीम है जिसके खिलाफ भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में नहीं खेली। लीग राउंड में दोनों के बीच होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें 44 साल बाद सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। पिछली बार कंगारूओं ने 1975 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लिश टीम को 4 विकेट से शिकस्त दी थी।

सेमीफाइनल शेड्यूल

तारीखटीमेंमैदानसमय
9 जुलाईभारत vs न्यूजीलैंडमैनचेस्टरदोपहर 3: बजे से*
11 जुलाईऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडबर्मिंघमदोपहर 3: बजे से*

*भारतीय समयानुसार।

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सक्सेस रेट 100%
ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वीं बार सेमीफाइनल में खेलेगी। वह इससे पहले हर बार सेमीफाइनल मैच जीती है। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम छठी बार अंतिम-4 में पहुंची। वह पिछले 5 सेमीफाइनल में 3 जीता और 2 हारा। वह 1992 के बाद पहली बार अंतिम-4 में पहुंचा। 3 बार फाइनल खेलने के बावजूद इंग्लैंड चैम्पियन नहीं बन सका।

भारत लगातार दूसरी बार ग्रुप राउंड में पहले स्थान पर

वर्ल्ड कपग्रुप में स्थान
2019पहला
2015पहला
2011दूसरा
2007तीसरा
2003दूसरा
1999दूसरा
1996तीसरा
1992सातवां
1987पहला
1983दूसरा
1979चौथा
1975तीसरा

भारत का यह 7वां और न्यूजीलैंड का 8वां सेमीफाइनल
भारत का यह सातवां सेमीफाइनल होगा। उसे 3 में हार और 3 में जीत मिली। टीम इंडिया 1983 और 2011 में चैम्पियन बनी। 2003 में वह फाइनल हार गई थी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड का यह 8वां सेमीफाइनल होगा। वह सिर्फ एक बार इसे जीतने में कामयाब रहा। पिछले वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंचा, लेकिन खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने उसे हरा दिया।

अंक तालिका

टीममैच जीतहारनतीजा नहींअंकरनरेट
भारत971115+0.809
ऑस्ट्रेलिया972014+0.868
इंग्लैंड963012+1.152
न्यूजीलैंड953111+0.175
पाकिस्तान953111-0.430
श्रीलंका93428-0.919
दक्षिण अफ्रीका93517-0.030
बांग्लादेश93517-0.410
वेस्टइंडीज92615-0.225
अफगानिस्तान90900-1.322

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here