वर्ल्ड कप : भारतीय कप्तान के बदले तेवरों के लिए याद रखा जाएगा ये टूर्नामेंट

0
79
  • विराट इतने गुड बॉय दिख रहे हैं कि मानो ये असली विराट हैं ही नहीं
  • टीम इंडिया के कप्तान अब मैदान का तनाव मैदान पर ही छोड़कर आ रहे हैं                                           करीब छह महीने पहले भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गई थी। टिम पेन क्रीज पर आए तो भारतीय कप्तान विराट कोहली बगल से निकले और करीब-करीब सीने से सीना लड़ा ही दिया था। पेन किनारे हो गए वरना कोहली उनसे जानबूझकर टकराने ही वाले थे। अब कुछ दिन पहले वर्ल्ड कप में विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी पर उतरे। कुछ भारतीय दर्शक स्टीव स्मिथ को चिढ़ा रहे थे। विराट ने बीच पिच से दर्शकों से ऐसा ना करने की अपील की। ये विराट का वर्जन 2.0 है या उनकी कप्तानी में खेले जा रहे पहले वर्ल्ड कप का दबाव..। लेकिन कुछ मौकों पर तो विराट इतने गुड बॉय नजर आ रहे हैं कि मानो ये असली विराट कोहली हैं ही नहीं।                   विंडीज के खिलाफ मैच जीतने के बाद विराट ने पुराने दोस्त क्रिस गेल से उनके ही ट्रेडमार्क स्टाइल में हाथ मिलाया, जो दिखाता है कि वे मैदान का तनाव मैदान पर ही छोड़कर आ रहे हैं। पाक के खिलाफ बीच मैच में भुवनेश्वर चोटिल हुए, पर विराट के चेहरे पर शिकन तक नहीं थी। सबसे अच्छा लम्हा तो वो रहा जब मैच के बाद विराट 87 साल की सुपरफैन चारूलता से मिलने स्टैंड में गए और उनका आशीर्वाद लिया। यकीनन बदले हुए विराट अच्छे लग रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here