वर्ल्ड कप : विराट ने सबसे कम 417 पारियों में 20 हजार रन पूरे किए, सचिन-लारा का रिकॉर्ड तोड़ा

0
46

खेल डेस्क. कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे कम पारियों में 20 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर में 37 रन बनाते ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया। कोहली ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा।

सचिन और लारा ने 457वीं पारी में 20 हजार रन पूरे किए थे। कोहली ने 417वीं पारी में ही इस आंकड़े को छू लिया। वे 20 हजार रन बनाने वाले 12वें बल्लेबाज हैं। कोहली ने टेस्ट में 131, वनडे में 224 और टी-20 में 62 पारियां खेलीं।

अंतरराष्ट्रीय करियर में 20 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीमैचपारीरन
सचिन तेंदुलकर (भारत)66478234357
कुमार संगाकारा (श्रीलंका)59466628016
रिकी पॉन्टिंग (ऑस्ट्रेलिया)56066827483
महेला जयवर्धने (श्रीलंका)65272525957
जैक्स कैलिस (द. अफ्रीका)51961725534
राहुल द्रविड़ (भारत)50960524208
ब्रायन लारा (विंडीज)43052122358
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)58665121032
शिवनारायण चंद्रपॉल (विंडीज)45455320988
इंजमाम उल हक (पाकिस्तान)49955120580
एबी डीविलियर्स (द. अफ्रीका)42048420014
विराट कोहली (भारत)37641720035

विराट ने पूरे किए थे 11 हजार वनडे रन

वर्ल्ड कप में 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच के दौरान विराट ने 77 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 11 हजार वनडे रन पूरे किए थे और सबसे तेजी से इतने रन बनाने का नया रिकॉर्ड भी बनाया था। विराट ने वनडे करियर की 222वीं पारी में इतने रन पूरे किए थे, जबकि पिछला रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर था, जिन्होंने 276 पारियों में 11 हजार रन बनाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here