हादसा : इटली में बाघों के हमले से रिंग में दुनिया के सबसे बड़े रिंग मास्टर की मौत

0
266

रोम. इटली के सबसे बड़े सर्कस सिरको ओरफी में बाघों के हमले से दुनिया के सबसे बड़े रिंग मास्टर एटोर वेबर की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, रिंग के अंदर चार बाघ थे। 61 साल के एटोर वेबर अपने अगले शो की तैयारी कर रहे थे। तभी एक बाघ ने उन्हें नीचे गिरा दिया। इसके बाद तीन अन्य बाघों ने भी उन पर हमला कर दिया और उनकी मौत हो गई।

मौत के बाद भी चारों बाघों ने वेबर को नहीं छोड़ा और वे उनके शरीर के साथ करीब आधे घंटे तक खेलते रहे। यह घटना रिंग के बाहर मौजूद डाक्टरों के सामने हुई। घटना के दौरान वेबर के सहयोगी ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वे इसमें सफल न हो सके। फिलहाल इटैलियन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here