महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की पत्नी को Y+सिक्योरिटी

0
97

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां मिल रही है। अमृता के खिलाफ पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर अभद्र और अश्लील टिप्पणी की जा चुकी है। इसी को देखते हुए अब अमृता की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अमृता के साथ अब 24 घंटे सशस्त्र सिपाही तैनात रहेंगे।

अमृता को अब वाई प्लस (y+) क्षेणी की सिक्योरिटी प्रदान की गई है। इससे पहले उन्हें एक्स क्षेणी (x) की सुरक्षा प्रदान की गई थी। अब जब भी अमृता अपनी कार के साथ बाहर निकलेगी तो उनके साथ ट्रैफिक क्लीयरेंस व्हीकल भी साथ चलेगा। ट्रैफिक क्लीयरेंस व्हीकल,वो वाहन है जो यात्रा के दौरान अमृता के लिए ट्रैफिक क्लियर करता रहेगा। बता दें कि एस्कॉर्ट क्षेणी के साथ वाई प्लस केटेगरी की सिक्योरिटी में एक एस्कॉर्ट वाहन 24 घंटे पांच पुलिसकर्मी की सुरक्षा के साथ मौजूद रहता है। महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के 41 विधायकों और 10 सांसदों को भी वाई प्लस सुरक्षा जारी रखने का फैसला किया है। यह फैसला खुफिया विभाग से मिली जानकारी के आधार पर लिया गया। राज्य पुलिस ने पिछले सप्ताह एक समीक्षा बैठक की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here