उत्तर प्रदेश- पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के बाद फांसी के फंदे पर लटका युवक, सुसाइड नोट में लिखा- आर्थिक तंगी के चलते उठाया कदम

0
57
पुलिस इस मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है। सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग की भी जांच की जा रही है। रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है।
  • बाराबंकी के सफेदाबाद इलाके की घटना, पत्नी और बच्चों के शव बिस्तर पर जबकि युवक का फंदे पर लटका मिला
  • मौके से बरामद सुसाइड नोट में लिखा- अपने परिवार को कोई सुख नहीं दे पाया, इसलिए यह कदम उठाया है
पुलिस इस मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है। सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग की भी जांच की जा रही है। रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है।

सीएन 24

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के सफेदाबाद इलाके में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव घर में मिले हैं। मृतकों में माता-पिता व 7 से 10 साल की उम्र के तीन बच्चे हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुटी है। प्राथमिक जांच में पिता द्वारा बच्चों व पत्नी की हत्या के बाद फांसी लगाए जाने का अंदेशा जताया गया है। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें आर्थिक तंगी के चलते सुसाइड किए जाने की बात सामने आई है।

पुलिस ने बताया कि सफेदाबाद में विवेक शुक्ला परिवार के साथ रहते थे। परिवार में पत्नी अनामिका, दो बेटियां पोयम (10), ऋतु (7) और बेटा बबलू (5) थे। शुक्रवार सुबह काफी देर तक जब परिवार में कोई बाहर नहीं आया तो पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो लोग घर के भीतर दाखिल हुए। लेकिन भीतर का नजारा देखकर सभी सन्न रह गए।

विवेक का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। जबकि, अन्य बिस्तर पर मृत हालत में पड़े थे। शुरुआती जांच में पुलिस को ऐसा लग रहा है कि बच्चों व पत्नी की जहर देकर हत्या करने के बाद विवेक ने खुदकुशी की है। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें विवेक ने लिखा है कि, आर्थिक तंगी के चलते उसने यह कदम उठाया है। वह अपने परिवार को कोई सुख नहीं दे पाया। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here