छपरा. बिहार के छपरा जिले में रविवार सुबह बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। घटना भेल्दी थाना क्षेत्र के खरीदाहां गांव के पास की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान बसौता गांव निवासी राजदेव सिंह के बेटे चंद्रशेखर सिंह (23) के रूप में हुई है।
लूटपाट का विरोध करने पर मारी गोली
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर अपनी भाभी को बस स्टैंड छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में कुछ अपराधियों ने लूटपाट के इरादे से उसे रोका। युवक ने जैसे ही बाइक रोकी, अपराधी उसकी भाभी से ज्वेलरी मांगने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को गोली मार दी। मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की भाभी फूल कुमारी देवी ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की भाभी के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है।