रांची में पहली बार बनने जा रही है 10 लेन की सड़क, होगी ये सुविधाएं

0
63

राजधानी रांची में पहली बार 10 लेन की सड़क बनेगी, जिसकी लागत करीब 301 करोड़ रुपये होगी। यह सड़क आधुनिक तकनीक से बनेगी और पूरी तरह ट्रैफिक मुक्त होगी।

सड़क पर की जाएगी लाइटिंग की व्यवस्था

मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य सड़क 6 लेन की होगी, जिस पर वीवीआईपी, वीआईपी और अन्य बड़े वाहन चलेंगे। सड़क के दोनों ओर 2-2 लेन की सर्विस रोड होगी, जिससे छोटे और अन्य निजी वाहन आ-जा सकेंगे। सड़क के किनारों पर साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा, जिसके ऊपर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इनसे बिजली उत्पन्न होगी, जिससे सड़क पर लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। बेहतर ड्रेनेज सिस्टम और बैठने की जगह भी बनाई जाएगी, जिससे सड़क सुंदर और सुविधाजनक होगी। वहीं, इस सड़क के लिए पूरा प्लान तैयार हो चुका है, और डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को तकनीकी मंजूरी भी मिल गई है।

इस रूट पर बनेगी सड़क

धुर्वा में विवेकानंद स्कूल के बाद जो सड़क जगन्नाथपुर मंदिर और हाईकोर्ट होते हुए आगे जाती है, उसे ही 10 लेन का बनाया जायेगा। सीआरपीएफ कैंप से आगे दायां घूम कर सीधे रिंग रोड से जुड़ जायेगी, सीआरपीएफ कैंप के आगे से यह सड़क पूरी तरह ग्रीन फील्ड होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here