यूपी में 21 जेल ऐसी हैं जहां से 10वीं की परीक्षा देने वाले सभी कैदी पास हुए हैं और 19 जेलों के सभी कैदियों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा पास की है. 10वीं में सबसे ज्यादा आगरा की जेल में 17 में से 17 कैदी पास हुए हैं.

UP Board 10th, 12th Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएटट (12वीं) वार्षिक बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल 10वीं में 90.11% और 12वीं में 81.15% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. हर साल की तरह इस साल भी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों की जेलों में बंद कैदियों ने भी यूपी बोर्ड परीक्षा दी थी. कई जेलों का पास प्रतिशत 100% रहा है.
यूपी में 21 जेल ऐसी हैं जहां से 10वीं की परीक्षा देने वाले सभी कैदी पास हुए हैं और 19 जेलों के सभी कैदियों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा पास की है. 10वीं में सबसे ज्यादा आगरा की जेल में 17 में से 17 कैदी पास हुए हैं. इसके बाद, बरेली में 9 मे से 9, लखनऊ में 8 में से 8 और अलीगढ़, मेरठ, सीतापुर, हरदोई,कानपुर नगर और प्रयागराज में दो-दो कैदियों ने परीक्षा थी और सभी पास हुए हैं.
वहीं इंटर रिजल्ट की बात करें तो सबसे ज्यादा वाराणसी जनपद की जेल में बंद 10 में से 10 कैदी पास हुए हैं. इसके बाद कानपुर नगर में 7 में से 7 कैदी पास हुए हैं यानी 100% रिजल्ट.
बता दें कि इस साल कुल 32 जनपदों की जेलों में बंद कैदियों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी. विभिन्न जेलों में कुल 94 कैदियों ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा दी थी जिनमें से 91 पास हुए हैं यानी ओवर पास प्रतिशत 96.81 रहा है. वहीं इस साल कुल 105 कैदी परीक्षार्थियों ने इंटर की परीक्षा दी थी जिनमें से 91 पास हुए हैं और ओवरऑल पास प्रतिशत 86.67% रहा है.


