मांझी खड्ड पर बनेगा 380 मीटर चौड़ा रनवे पुल, डिजाइन तय करेगा लंबाई

0
63

कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर मांझी खड्ड पर 380 मीटर चौड़ा रनवे पुल बनेगा जबकि इसकी लंबाई पुल का डिजाइन बनने के बाद तय होगी। एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर कुल 154 हैक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना प्रस्तावित है। इसमें 122 हैक्टेयर भूमि प्राइवेट, 26 हैक्टेयर भूमि नाॅन फोरैस्ट व  6 हैक्टेयर भूमि प्राइवेट व सरकारी वन भूमि पर है जिसका अधिग्रहण होना है जिसमें से 39 फीसदी भूमि मालिकों को प्रदेश सरकार की ओर से मुआवजा दिया जा चुका है तथा अवार्ड भी कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार सीडब्ल्यूपी, आरएस की तरफ से पिछले वर्ष सरकार को एयरपोर्ट की टैक्नो इकोनॉमिक विजिबिलटी रिपोर्ट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर जमा करवा दी गई थी जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई सरकार द्वारा अमल में आई जानी है। अब इस रिपोर्ट के आधार पर रनवे के लिए मांझी खड्ड पर बनने वाले ढांचे की रूपरेखा बनाई जाएगी। विभाग की मानें तो रनवे की चौड़ाई तो लगभग तय ही है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार डिजाइन बनने के बाद रनवे की लंबाई को भी फाइनल कर दिया जाएगा। उसके आधार पर ही आगे की गतिविधियां साफ हो पाएंगी कि पुल कितना ऊंचा बनेगा व मांझी को किस जगह पर डायवर्ट करना होगा।

जिला पर्यटन अधिकारी कांगड़ा विनय धीमान ने कहा कि मांझी खड्ड पर बनने वाले पुल पर रनवे की चौड़ाई तो लगभग तय ही है जिसमें 380 मीटर चौड़ाई रखी गई है, लेकिन अभी तक डिजाइन नहीं बनने के चलते लंबाई तय नहीं हो पाई है। जैसे ही डिजाइन बन जाता है वैसे ही सारी स्थिति साफ हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here