PUNJAB : अमृतसर में हिमाचल की 4 बसों में तोड़फोड़, खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे, कैसे शुरू हुआ ताजा विवाद?

0
102

पंजाब में मोहाली के बाद अब अमृतसर में बस स्टैंड पर शनिवार (22 मार्च) को कुछ अज्ञात लोगों ने हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की चार बसों के विंडशील्ड तोड़ दिए.

पुलिस के अनुसार बसों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे भी लिखे हुए मिले. ये बस यहां एक बस स्टैंड पार्किंग में खड़ी थीं और घटना के समय उनमें कोई मौजूद नहीं था. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

कुछ दिन पहले मोहाली के खरार में भी दो अज्ञात व्यक्तियों ने एचआरटीसी की एक बस की विंडशील्ड और कुछ खिड़कियां क्षतिग्रस्त कर दी थीं. तोड़फोड़ की घटना के बाद हिमाचल प्रदेश प्रदेश सरकार ने होशियारपुर बॉर्डर पर 10 बस रूटों के संचालन पर रोक लगा दी थी.

इन घटनाओं से पहले हाल में हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानीय लोगों ने पंजाब के युवकों के एक समूह की मोटरसाइकिलों से जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर वाले झंडे उतार दिये थे जिसके बाद विवाद पैदा हो गया था.

अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए दल खालसा और ‘सिख यूथ ऑफ पंजाब’ के कार्यकर्ताओं ने होशियारपुर में एचआरटीसी बसों के साथ-साथ कुछ निजी बसों पर भी भिंडरावाले की तस्वीर चिपका दी.मोहाली की घटना के बाद हिमाचल प्रदेश में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने सदन में मामला उठाया और कहा कि पंजाब से खालिस्तान समर्थक हिमाचल में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहें हैं.

इसके बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से बात की. जिस पर पंजाब में HRTC बसों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भरोसा मिला है. पंजाब हमारा बड़ा भाई है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here