BIHAR : बिहार में कोर्ट परिसर से 4 कैदी फरार, पुलिस के हाथ-पांव फूले, 5वें को खदेड़कर पकड़ा गया

0
93

समस्तीपुर का मामला है. फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है. माना जा रहा है कि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है.

बिहार के समस्तीपुर में कोर्ट परिसर से बुधवार (28 मई, 2025) को पेशी के दौरान चार कैदी फरार हो गए. 5वां कैदी भी भागा था लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. चार कैदियों के फरार होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. फरार कैदियों में नगर थाना क्षेत्र में बीते वर्ष हुए बहुचर्चित अनिल ज्वेलर्स लूटकांड का आरोपी राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर भी शामिल है. अन्य फरार कैदियों पर सरायरंजन थाने में लूटकांड और अन्य मामले दर्ज हैं.

पुलिस कैदियों को कोर्ट में पेशी के लिए बुधवार को लेकर पहुंची थी. इसी दौरान कोर्ट परिसर में सिपाही से हाथ छुड़ाकर कुल पांच कैदी भागने लगे. पुलिस ने एक कैदी नागेंद्र कुमार को दबोच लिया, लेकिन चार ने पुलिस को चकमा दे दिया. चार फरार कैदियों में राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर, अरविंद सहनी, मनीष कुमार और मंजीत कुमार शामिल हैं.

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे. जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है और फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. माना जा रहा है कि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है.

घटना को लेकर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि न्यायालय में कैदियों को पेशी के लिए लाया गया था. इस दौरान एक कैदी राजनंदन को आर्म्स एक्ट में पेशी के बाद हाजत में बंद किया जा रहा था. इसी क्रम में हाजत के अंदर बंद चार कैदी पुलिस को धक्का देते हुए भाग निकले. इनमें से एक कैदी को पकड़ा गया है. चार में से तीन कैदी सरायरंजन थाना कांड संख्या 113/24 के लूटकांड के अभियुक्त हैं. ये वैशाली और मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. इसी दौरान राजनंदन भी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिसकर्मियों की लापरवाही की जांच की जा रही है. कंट्रोल रूम और सभी थाना को निर्देश दिया गया है. सभी की गिरफ्तारी का भी प्रयास किया जा रहा है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here