वर्तमान में सुजानपुर और पुरानी बमसन विधानसभा क्षेत्र के टौणी देवी के 45 वर्ष पुराने भाजपा नेता पुन्नू राम ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि वह अब पार्टी में किसी भी पद पर नहीं रहेंगे।

पुन्नू राम ने बताया कि मेरी पहली बार भाजपा की सदस्यता बमसन के भाजपा के पूर्व विधायक लश्करी राम राठौर ने 1981 में करवाई थी और उसके बाद मैं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के आशीर्वाद से लगातार पार्टी के विभिन्न पदों पर रहकर पार्टी की सेवा करता आ रहा हूं।
पुन्नू राम ने बताया कि अब पार्टी में काम करने का मजा नहीं रहा है और आपसी नोक-झोंक बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के एक साधारण कार्यकर्त्ता रहेंगे लेकिन कभी पार्टी के किसी पद पर नहीं रहेंगे, क्योंकि अब मेरी उम्र भी नहीं रही है कि मैं ज्यादा दौड़ भाग कर सकूं।


