चम्बा जिला के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के सुनारा-कुंडी मार्ग पर एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। चालक की पहचान अनु पुत्र सोरमा निवासी गांव अंदरौंद, डाकघर ब्रेही व जिला चम्बा के रूप में हुई है। उक्त हादसा वीरवार देर रात पेश आया है।

हादसे के पता तब चला जब शुक्रवार सुबह खच्चर वाले रोजाना कार्य के लिए घर से बाहर निकले। इस दौरान उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी देखी तथा इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल काॅलेज चम्बा भिजवाया। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।
कार चालक देर रात अपने भाई की बेटी को मेडिकल काॅलेज चम्बा में दाखिल करवाने के बाद अपने घर अंदरौंद की तरफ जा रहा था। घर से कुछ दूरी पर कार अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे तक उड़ गए। सारी रात चालक खाई में पड़ा रहा और इसकी आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लगी। उधर, एसपी अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है।


