36.79 लाख की कीमत पर लॉन्च हुई जीप मेरिडियन लिमिटेड (O) AT 4×4

0
76

जीप इंडिया ने मेरिडियन लिमिटेड (O) AT 4×4 वेरिएंट को 36.79 लाख रुपये में फिर से पेश किया है। बीते साल कंपनी ने इसे अपने लाइन- अप  से हटा दिया है। अब इसे रीलॉन्च किया गया है। देशभर की डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरु कर दी गई है।

PunjabKesari

2025 जीप मेरिडियन एक्सेसरी पैक-

मेरिडियन के बदलावों में एक एक्सेसरी पैक भी पेश किया है, जो इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव लाता है। नए एसेसरी पैकेज में बोनट और साइड पर डेकल्स, हेडलाइट्स के लिए क्रोम सराउंड और अंदर कस्टमाइज़ेबल एम्बिएंट लाइटिंग शामिल है।

इंजन और गियरबाक्स-

मैकेनिकली तौर पर  इसमें कोई बदलाव नहीं है। पहले की तरह ही 4×4 वर्जन में 170hp, 2.0-लीटर डीजल इंजन और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है। वहीं इसके 4×2 फॉर्म में, लिमिटेड (O) में 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ 6-स्पीड मैनुअल ऑप्शन मिलता है। जीप मेरिडियन लिमिटेड के हायर-स्पेक लिमिटेड (O) ट्रिम में अब 4×4 टेक्नीक दी गई। टॉप वेरिएंट के समान इस वेरिएंट में टेरेन मोड और हिल-डिसेंट असिस्ट मोड्स भी दिए गए हैं।

प्राइज़ और राइवल्स-

जीप मेरिडियन रेंज की कीमत वर्तमान में 24.99 लाख रुपये (बेस 5-सीट लॉन्गिट्यूड वैरिएंट के लिए) और टॉप-स्पेक ओवरलैंड 4×4 के लिए 38.49 लाख रुपये के बीच है। मेरिडियन लिमिटेड (O) AT 4×4 का प्राइज़ 4×2 AT  के कंपेरिज़न में (34.49 लाख रुपये) से 2.3 लाख रुपये ज़्यादा है। वहीं इसके टॉप-स्पेक ओवरलैंड 4×4 वैरिएंट (38.49 लाख रुपये) से 1.7 लाख रुपये कम है। राइवल्स के मामले में इसका मुकाबला स्कोडा कोडियाक, वोक्सवैगन टिगुआन और हुंडई टक्सन जैसी कारों से है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here